बंगलादेशी घुसपैठ के मामले में ईडी की रेड
INN/New Delhi, @Infodeaofficial
बंगलादेशी घुसपैठ के मामले में ईडी की टीम ने राजधानी रांची, पाकुड़ और पश्चिम बंगाल में एक साथ 17 ठिकानों पर रेड मारी है ।ED ने रांची के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर अपनी दबिश दी है, जिसमें स्काई लाइन होटल, बाली रिजॉर्ट, माउंट व्यू रिजॉर्ट में छापेमारी कर साक्ष्यों को जमा कर रही है. बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर झारखंड के रांची, पाकुड़, पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना सहित अन्य इलाको में कुल 17 ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई चल रही है। इस दौरान ईडी की टीम घुसपैठ में हुई मनी ट्रेल को खंगालने में जुटी है।
जिसके कारण ईडी होटल और रिजॉर्ट के रजिस्टर और ट्रांजेक्शन को खंगाल रही है। रांची पुलिस ने इसी साल जून महीने में बरियातू इलाके से तीन बांग्लादेशी युवतियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवतियों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि ये लोग बांग्लादेश से फेंसिंग पार कर पश्चिम बंगाल में आये थीं, वहां कुछ दिनों तक कोलकाता में रहने के बाद उनका आधार कार्ड भी बनाया गया। वहीं इसके बाद इन लोगों को ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने के नाम पर रांची भेजा गया।
रांची पुलिस को युवतियों के पास से फर्जी आधार कार्ड मिला था। एक बांग्लादेशी युवती के पास से मोबाइल नंबर भी बरामद हुआ था जिसमें कई सबूत थे। मोबाइल से ही एक महिला का नाम भी मिला था जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है । इसी बीच ईडी ने इस मामले को टेकओवर किया और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल इसी मामले को लेकर ईडी की टीम आज झारखंड में 17 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी कर रही है।