प्रोडक्शन हाउस के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
विरुगम्बाक्कम इलाके में प्रोडक्शन हाउस के नाम पर जिस्मफरोशी का ध्ंाधा चलाने वाले प्रोडक्शन हाउस पर छापेमारी कर पुलिस ने वहां ताला लगा दिया है। शालिग्रामम नगर निवासी राजा पेरुमाल (42) फिल्म प्रोडक्शन का काम करता है।
हाल ही में उसने अपनी प्रोडक्शन कंपनी राजा अनुकली शुरू की थी। जिसका ऑफिस विरुगम्बाक्कम के नाडेसन नगर स्थित एक अपार्टमेंट में था। प्रोडक्शन हाउस में बालाजी (25) और सुरेश (26) नाम के दो कर्मचारी भी काम करते थे। पुलिस को सूचना मिली कि उस प्रोडक्शन हाउस के नाम पर वहां जिस्मफरोसी का धंधा चलता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में छापेमारी भी की। छापेमारी के दौरान वहां तीन महिलाओं को संदिग्ध हालात में देखा। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत वहां काम करने वाले बालाजी, सुरेश और प्रोडक्शन हाउस के मालिक राजा को भी गिरफ्तार कर लिया।