विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
पुलिस विभाग के सभी कार्य नए कार्यालय से संचालित होंगे। गुरुवार सुबह जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने अपने चैम्बर में पूजा किया। उसके बाद अतरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के चैम्बर का अनावरण किया।
जिला पुलिस के पुराने कार्यालय से सभी विभागों को नए पुलिस कार्यालय में शिफ्ट किया गया। अब आगे से जिला पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन नए पुलिस कार्यालय से होगा। उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने पुरे पुलिस कार्यालय का मुयायना किया, आव्यशक सूचनाएं दी। आधुनिक तकनीकों से लैस इस पुलिस के नए कार्यालय में प्रत्येक सुविधाएं उपलब्ध होगी।
Leave a Reply