आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
जिला पुलिस अधिक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने इन थाना निरीक्षक और हेड कॉंस्टेबल के लिए काउंसलिंग क्लास लिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी एसआई और हेड कांस्टेबल को उनकी मनचाही जगह पोस्टिंग देने के लिए कहा। इसपर उन्होंने एक ही शर्त रखी कि किसी को भी पैत्रिक स्थल छोड़ किसी भी जगह पर पोस्टिंग दी जा सकती है।
इस पर सभी एसआई और कोनस्टिएबले ने ख़ुशी जाहिर की। इस काउंसिलिंग में 23 एसआई और 8 कॉंस्टेबल की बदली की। इस दौरान उनके साथ अतरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक वीरभद्र भी उपस्तिथ हुए।
Leave a Reply