विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
नेल्लोर जिले में हाल के कुछ दिनों में पत्रकारों पर हमले की वारादात काफी बढ़ गई है जो थमने के नाम नहीं ले रहीं है।
निष्पक्ष पत्रिकारिता करने वाले पत्रकारों पर हमले हो रहे है। हाल ही में पत्रकार रामईनैया पर सैदपुराम के सत्तारूढ़ पार्टी के नेता ने हमला करा उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।
इसकी सूचना मिलते ही जिले के पत्रकार संघो ने जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और पत्रकारों पर हो रहे हमलो के आरोपियों पर कड़ी करवाई करने की मांग की।
रस्तोगी ने कहा कि पत्रकारों पर हमला अभीव्यकित की स्वत़ंत्रता पर हमला है। ऐसा करने वालो पर श्ख्त करवाई की जाएगी और पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वह नीर्भिक होकर काम करने का आश्वाशन दिया।
रामईनैया ने ग्रेवाल की अवैध खुदाई के बारे में खबर छाप कर सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ नेताओ से दुश्मनी मोल ली थी। जनता की आवाज़ को नेताओ और अधिकारियो तक पहुँचाने वालो ही असुरक्षित महसूस करेंगे तो आम जनता किस के भरोसे रहेगी।
पत्रकार संघ के नेता जय प्रकाश, वेंकटेश्वरलु समेत अन्य सदस्य उपस्तिथ हुए।
Leave a Reply