विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
जिले के सरकारी अस्पताल में डाक्टर की लापरवाही के कारण एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के विरोध में परिजनों ने अस्पताल के आगे जमकर हंगामा किया। कोत्तुरू निवासी रवि कुमार अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर सोमवार को सरकारी अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टरों ने मंगलवार तक साधारण डिलीवरी की बात कही थी।
उसी रात को डाक्टरों ने सीजयरियन डिलीवरी करने को कहा। रात में ऑपरेशन शुरू हुआ लेकिन ऑपरेशन के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। मृत बच्चे को उसके पिता को सौप दिया गया, पिता ने जब अपने बच्चे को देखा तो उसके शरीर पर घाव के निशान थे। इस बीच रवि ने अपने दोस्त और रिश्तेदारों को अस्पताल बुला लिया।
अस्पताल प्रशासन से जब बच्चे के शरीर पर घाव की बात पूछी गई तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। हंगामें को बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और संबंधित डाक्टरों से पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply