विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने एक आदेश जार कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियो को दोपहिया वाहन चलते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने का आदेश जारी किया है। हादसों में सब से जय़ादा हादसे दुपहिया वाहन चालकों के ही हो रहे है। जिस से कई लोग आपने जीवन को गवा चुके है इस लिए दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर ही सडक़ो पर निकलने को कहा।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हेलमेन के अनिवार्य रूप से प्रयोग की शुरूआत पुलिसकर्मियों से होनी चाहिए। तब जाकर आम जनता में भी इसके प्रति जागरुकता आएगी। इसलिए यह जरूरी है कि हम पुलिसकर्मी इसे पहले व्यवहार में लाएं। अगर कोई भी पुलिस वाला हेलमेट नहीं पहनता है तो दंडस्वरूप उसे उसदिन ड्यूटी में गैरहाजरी माना जाएगा। लोगो से भी अपील की है की अपने सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट पहनकर हि वहां चलाये। इस से जिला में हो रहे सडक़ हादसों को नियंत्रित कर सके।
Leave a Reply