झारखंड में 15 जगहों पर मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी मामले को लेकर छापा मार कार्यवाही
INN/Ranchi, @Infodeaofficial
झारखंड विधान सभा चुनाव के समय ईडी ने रांची और के रायपुर के शराब कारोबारियों और रिटायर आईएएस अफ़सरों समेत 15 जगहों पर मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी मामले को लेकर छापा मार की कार्यवाही की है ।
झारखंड के कथित शराब घोटाले के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड में आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों को ठिकानों पर छापेमारी की है। पिछले साल 23 अगस्त को भी ED ने झारखंड के रांची, देवघर, दुमका और कोलकाता में 32 जगहों पर छापेमारी की थी।
ईडी की छापामार टीमों के साथ सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। बीती 7 सितंबर को रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक मामला दर्ज किया था, पुलिस एफआईआर में कहा गया है कि झारखंड शराब नीति के जरिए शराब कारोबारियों के अवैध गठजोड़ को फायदा पहुंचाया गया और इससे झारखंड सरकार के खजाने को नुकसान हुआ।
जिन आईएएस अधिकारीयो के यहाँ छापा हुआ है उनमे विनय कुमार चौबे, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर, इंडियन टेलीकॉम सर्विस के अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी और चार अन्य के भी नाम थे। एफआईआर में कहा गया है ,कि छत्तीसगढ़ में भी ऐसी ही शराब नीति लागू की गई थी और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने ही झारखंड सरकार के अधिकारियों को नई शराब नीति बनाने में मदद की थी।