आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
आरपीएफ जवानों ने जेवरों से भरे एक महिला के बैग को वापस किया। ट्रेन संख्या 12696 एक्सप्रेस जो कि तिरुवनंतपुरम से मद्रास आती है रविवार को चेन्नई सेंट्रल 9.50 मिनट में पहुंची। प्लेटफार्म संख्या आठ पर ट्रेन लगने के बाद आरपीएफ के एएसआई एफ एस. जयकुमार और कांस्टेबल एस. सेतुमाधवन ट्रेन की रुटीन चेकिंग कर रहे थे।
तभी उन्हें ट्रेन की बी-1 कोच के 28 नम्बर की सीट से लाल रंग का बैग बरामद हुआ। उक्त बैग के अंदर देखने पर उसमें चेन, ब्रेसलेट, कान की बाली समेत 60 ग्राम के सोने के आभुषण थे। इसके अलावा बैग में 2920 रुपए नकदी और एक लाख नब्बे हजार कीमत का मोटोरोला फोन भी था।
इस बीच उस बर्थ पर सफर करने वाले सवारी के संतोष ने सेट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म इंस्पेक्टर के पास बैग गुमने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्हें पाया हुआ बैग दिखाया गया और उनसे उचित पहचान पूछकर बैग वापस कर दिया गया।
Leave a Reply