एमजेडीएमए के अध्यक्ष जयंतिलाल छल्लानी ने मुख्य चुनाव अधिकारी से की मुलाकात

संजीव सिंह, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

ए दिन जेवर व्यवसाइयों के साथ आचार संहिता के नाम प्रशासन द्वारा किए जा रहे अत्याचार की शिकायत लेकर हाल ही में द मद्रास ज्वेलर्स एंड डायमंड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंतिलाल छल्लानी ने तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यवर्त शाहु से मुलाकात की। इस मुलाकात में उनके साथ योगेश कोठारी, गुणशेखरन, सीतारमन, विक्रम, जमीनदार आदि मौजूद थे।

छल्लानी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को बताया कि फ्लाइंग स्कवाड की टीम पुलिस के साथ मिलकर वैद्य दस्तावेजों के बावजूद व्यपारियों और व्यवसाइयों के सामान को जब्त कर उन्हें परेशान कर रही है। अनाधिकारिक जब्ती से धंधे में परेशानी तो होती है साथ ही उसे छुड़ाने में भी नाहक काफी मशक्कत करनी परनी पड़ती है।

 

किसी भी जेवर को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए जीएसटी इनव्आइस या अप्रुवल वाउचर, स्टॉक ट्रांसफर इनवइस या मेमो हो।

 

अगर ये दस्तावेज नहीं हो तो जीएसटी सर्टिफिकेट का फोटो कॉपी, डीलीवरी चालान और लॉजिस्टक कंपनी या उसके अधिकारी का आथोराइजेशन लेटर होना जरूरी है।

सके अलावा और कोई दस्तावेज की कोई जरूरत नहीं है। इस मुलाकात के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यवर्त शाहु ने सभी अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किया कि वह वैद्य दस्तोवेज लेकर जाने वाले व्यपारियों को तंग न करें।

इस मुलाकात में जयंतीलाल छल्लानी के साथ मुलाकात के बाद छल्लानी ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देश के बाद फ्लाइंग स्कवाड के अधिकारियों ने जिन वाहनों को जब्त कर रखा था उसे तुरंत छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *