एग्रीगोल्ड स्कैम पीड़ितों ने निकाला विरोध मार्च
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
जिले के गाँधी भोम्मा सेण्टर से लेकर वीआरसी सेण्टर तक एग्रीगोल्ड स्कैम में पीड़ित लोगो के साथ मिलकर शनिवार को रैली निकली गई। एग्रिगोल्ड पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की ओर नेल्लोर संसदीय क्षेत्र के इंचार्ज वेलूरु महेश के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई। रैली से पहले वीआरसी सेंटर स्तिथ आंबेडकर मूर्ति का अभिषेक किया।
वेलूरु महेश ने कहा कि आंध्रप्रदेश की तेलगु देशम पार्टी की सरकार ने एग्रीगोल्ड के पीड़ितों के साथ अन्याय किया है। कोर्ट ने घोटाला करने वालों की संपत्ति नीलाम कर पीड़ितों निवेशकों की जमा राशि लौटाने का आदेश दिया था लेकिन राज्य सरकार ने इस आदेश पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की। स्कैम में सैकड़ों गरीब और माध्यम परिवारों की सारी जमा पूंजी लुट चुकी है। कंपनी के कई एजेंटों ने आत्महत्या भी कर ली है पर सरकार अबतक नींद से नहीं जागी है।