आर्मी इंटेलिजेंस और पटना पुलिस ने एक बड़े नेपाली गिरोह का किया पर्दाफाश
आईएनएन/पटना, @Infodeaofficial
बिहार में आर्मी इंटेलिजेंस और पटना पुलिस ने एक बड़े नेपाली गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह नेपाली लोगों को फेसबुक की मदद से जॉब ऑफर करता था. पुलिस को छापेमारी में यहां से बड़ी मात्रा में कैश, फोन और गाड़ी बरामद की है.
बिहार की राजधानी पटना के सटे फतुहा में पटना पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस ने मिलकर एक बड़े नेपाली गिरोह को पकड़ा है. ये गिरोह लोगों को फेसबुक की मदद से जॉब ऑफर करके ठगी करते थे. गिरोह के सदस्य जॉब लगाने और करोड़पति बनाने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाते थे. इसके बाद, लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम की सूचना पर बिहार पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान दो लाख 38 हजार 397 रुपये भारतीय मुद्रा और 72 हजार 595 रुपये नेपाली करेंसी बरामद किया गया है. इसके साथ ही, 21 मोबाइल और 2 फोर व्हीलर भी बरामद किया गया है.
अपराधी बिहार में एक प्रीमियम फैशन कंपनी के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गिरोह में नेपाल आर्मी, नेपाल पुलिस से रिटायर्ड जवान और बिहार के कई लोग शामिल थे. कंपनी का संचालक गंगेश्वर सिंह फिलहाल फरार है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि गिरोह फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर भारत में घुसपैठ कराते थे.
मिलिट्री इंटेलिजेंस को शक है कि इनमें से कुछ लोग जासूसी में भी लिप्त हो सकते हैं. इस तरह की धोखाधड़ी से देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की भी जांच की जा रही है. जांच में सामने आया है कि नौकरी के नाम पर कंपनी लोगों से 10 हजार रुपये लेती थी. इसके बाद, उन्हें होस्टल में रखकर ट्रेनिंग भी देती थी.