रेलवे टिकट तमिल भाषा में भी उपलब्ध

आईएनएन,चेन्नई@Infodeaofficial;

मिलनाडु में अधिकांश लोग तमिल भाषा ही लिखते-पढ़ते व बोलते-समझते हैं। यही कारण है कि यहां के रेलवे टिकटों में व्यवहार में लाई जाने वाली हिंदी व अंग्रेजी भाषा के बदले दक्षिण रेलवे द्वारा अनारक्षित ट्रेन टिकट में तमिल भाषा को प्रयोग में लाया जा रहा है। दक्षिण रेलवे के इस प्रयास का तमिलनाडुवासी खुले दिल से स्वागत किया है। दक्षिण रेलवे के बड़े अधिकारी के मुताबिक इस योजना को कार्यानवन में लाने से पहले एक समिति का गठन किया। समिति का काम यह तय करना था कि तमिल को कैसे टिकटों पर व्यवहार में लाया जाय। इसके अलावा लोगों का इस बदलाव को लेकर क्या रवैय्या है उसके बारे में भी जानकारी लेना इस समिति का काम था। समिति के रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को यह नया बदलाव पसंद आ रहा है। कुछ स्टेशनों पर इसके योजना को प्रयोग में लाने के बाद शनिवार को इस योजना को पूर्ण रूप से शुरू कर दिया गया।
रेलवे टिकट तमिल भाषा में भी जारी करने की मांग तमिलनाडु के लोग काफी दिनों से कर रहे थे। जिसे अब व्यवहार में लाया गया है। इससे पहले ट्रेन टिकट में केवल अंग्रेजी व हिंदी भाषा को ही प्रयोग में लाया जाता था। टिकट तमिल भाषा में नहीं होने पर स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्हें यह जानकारी नहीं मिल पाती थी कि उन्हें टिकट सही मिला या नहीं?  रिपोर्ट के मुताबिक अनारक्षित ट्रेन टिकट में तमिल, हिंदी व अंग्रेजी भाषा को प्रयोग पहले नागरकोइल व कन्याकुमारी जिले में शुरू किया गया। चेन्नई डीविजन में भी इसे व्यवहार में लाया जाने लगा। सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद सेंट्रल व अन्य प्रमुख स्टेशनों में भी यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इस प्रयोग को चेन्नई सेंट्रल, एगमोर, त्रिची, सेलम और मदुरै स्टेशनों में बतौर प्रयोग शुरू किया गया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *