आईएनएन,चेन्नई@Infodeaofficial;
चेन्नई महानगर पुलिस ने ट्राफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों और पुलिसकर्मी के बीच बेफजूल की फजीहत पर लगाम लगाने और किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए गुरुवार को कैशलेश फाइन पेमेंट सेवा की शुरूआत की। इस सेवा को जारी करते हुए वेपेरी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महानगर के पुलिस आयुक्त ए.के. विश्वनाथन ने कहा कि ट्राफिक नियमों की अवहेलना करने वालों में अधिकांश लोगों की शिकायत रहती है कि पुलिसकर्मी उनसे मनमाना जुर्माना वसूल करते हैं। लेकिन इस सुविधा के जारी होने के बाद ऐसा नहीं होगा। क्योंकी इसके बाद नकद जुर्माना लेना और देना गैरकानूनी है। अब सभी को नियमों की अवहेलना करने पर यह भुगतान डीजीटल माध्यम से ही करना होगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस नई सुविधा से नियमों की अवहेलना करने वालों और पुलिस के बीच बेकार के वाद-विवाद को रोका जा सकता है। अब लोग नकदी की झंझट से दूर पेटीएम या फिर डेबिट कार्ड का प्रयोग कर अपने जुर्माने की राशी का भुगतान कर सकते हैं। सरकार द्वारा संचालित ई-सेवा केंद्र, एसबीआई के ऑनलाइन पेमेंट माध्यम व पेटीएम से जुर्माने की राशी का भुगतान किया जा सकता है। इस मौके पर यातायात के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ए. अरुन और संयुक्त पुलिस आयुक्त आर. सुधाकर समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में राज्य में हुई सडक़ दुर्घटनाओं में 1.347 लोगों की मौत हुई। 2018 के अप्रैल तक 427 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रतिदिन राज्य में ट्राफिक नियमों की अवहेलना में 10 हजार मामले दर्ज किए जाते हैं और इससे 5.5 लाख रुपए औसतन प्रतिदिन जुर्माना वसूल किया जाता है। पिछले साल ट्रफिक वायलेशन मामले में राज्य ने 25 करोड़ रुपए एकत्र किए थे।
Leave a Reply