दक्षिण रेलवे के मेकेनिकल विभाग को मिला बेस्ट विभाग का शिल्ड
आईएनएन चेन्नई@Infodeaofficial दक्षिण रेलवे के मेकेनिकल विभाग को बेस्ट विभाग के शिल्ड से सम्मानित किया गया है। भोपाल में 16 अप्रैल को आयोजित 63वें रेलवे वीक सेलिब्रेशन नेशनल अवार्ड कार्यक्रम में यह सम्मान दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ और चीफ वर्कशॉप इंजीनियर शिशिर दत्त को मिला है। रेल मंत्री प्यूष गोयल ने यह सम्मान दिया। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रेलवे के केंद्रिय राज्यमंत्री मनोज सिंहा भी मौजूद थे। दक्षिण रेलवे के मेकेनिकल विभाग ने 85 ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्वीस की सुविधा रखी है। यात्रियों को साफ चादर व तौलिये देने के लिए बेसिन ब्रिज और कोचुवेली में लाड्रीज सेवा शुरू की गई है। दक्षिण रेलवे के 65 प्रतिशत कोचों में बायो टायलेट लगाया जा चुका है। विभाग ने कई कामों के साथ चेरन एक्सप्रेस में एलएचबी कोच की सुविधा लगाई गई जिसमें जर्मन तकनीक का इस्तमाल किया गया है।