बेहतर शिक्षा देकर बेहतर कल का करें निर्माण : रेवती मेनन

बच्चों ने मायाजाल में देखी रजनीकांत की फिल्म ‘काला’
18,000 नए स्कूल यूनिफार्म वितरित

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial;

शिक्षा एक ऐसी उपलब्धि है जिसे चाहकर भी कोई व्यक्ति आपसे छीन नहीं सकता। आप जो सीखते हैं वह आपके साथ ताउम्र रहता है।

आरसीसी (राजस्थान कास्मो क्लब) की ओर से हजारों स्कूली बच्चों के लिए ईसीआर स्थित सिनेमा हॉल ‘मायाजाल’ में आयोजित डे आउट कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए फिल्म अभिनेत्री रेवती मेनन ने कहा कि यही जानकारी और ज्ञान हमें अपना और समाज का विकास करने का मार्ग प्रशस्त करती है।

उन्होंने बच्चों को अच्छी पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं इसलिए यह सबकी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर कल का निर्माण करें।

कार्यक्रम के दौरान हजारों बच्चों को मायाजाल में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ दिखाई गई। इस मौके पर 18,000 बच्चों को नए स्कूल यूनिफार्म सेट वितरित किए गए। ये बच्चे साठ सरकारी व निजी स्कूलों के थे। इस कार्यक्रम में करीब 1000 जरूरतमंद बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने काला फिल्म देखने के साथ ही कई मनोरंजक कार्यक्रम भी देखे।

इस मौके पर खिंवराज चोरडिय़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी भरत चोरडिय़ा ने कहा कि हम गरीब बच्चों को पढ़ाई कराने पर जोर इसलिए देते हैं ताकि वे बड़े होकर दूसरे जरूरतमंद बच्चों की मदद करें। कार्यक्रम में नमिता, अरुधंति, संजना सिंह, दीपक दिनकर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने भाग लिया। इन्होंने भी बच्चों का जमकर मनोरंजन किया।

गौरतलब है कि क्लोथ बैंक प्रोजेक्ट के तहत अबतक 160 लाख क्लोथ का वितरण विभिन्न संस्थाओं के अलावा देश भर में प्राकृतिक आपदाओं के समय पीडि़तों किया जा चुका है। यह संस्था गज भर कपड़ा योजना के तहत पुराने कपड़ों को एकत्रित कराती है। इन कपड़ों को धोने एवं आयरन के बाद पैक किया जाता है। फिर उनका वितरण किया जाता है।

इसके अलावा नए कपड़े की योजना के तहत नए कपड़ों की सिलाई कराई जाती है। इसके बाद वितरण किया जाता है। क्लब की ओर से न्यू स्कूल यूनिफार्म योजना के तहत विद्यार्थियों को यूनिफार्म वितरित की जाती है। इस मौके पर पदम तालेड़ा को स्टार ऑफ आरसीसीएफ का अवार्ड दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष संजय भंसाली, प्रबंध न्यासी श्रीपाल कोठारी, न्यू क्लोथ चेयरमैन अश्विन जांगड़ा, सचिव संदीप भटड तथा फाउंडेशन के सचिव विजय कांकरिया, राकेश मोहता, सुरेश गुन्देचा, अजय जालान, कुशाल कांकरिया तथा हेमन्त दुगड़ उपस्थित थे।

  1. Casino Kya Hota Hai
  2. Casino Houseboats
  3. Star111 Casino
  4. Casino Park Mysore
  5. Strike Casino By Big Daddy Photos
  6. 9bet
  7. Tiger Exch247
  8. Laserbook247
  9. Bet Bhai9
  10. Tiger Exch247.com

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *