आईएनएन/नेल्लोर, @Infodeaofficial
पूर्व विधायक स्वर्गीय आनम विवेकानंद रेड्डी के 68वें जन्मदिन के अवसर पर रविवार को विभिन्न सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के चिल्ड्रेन्स पार्क के पास माय ड्रीम्स इवेंट के कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में पार्षद आनम रंगमयुर रेड्डी समेत अन्य नेता उपस्तिथ हुए। इस शिविर में करीब 100 से अधिक युवाओ ने रक्त दान दिया। शहर के गीतमय वृद्धाश्रम में बुजुर्ग महिलाओ को साडी और फल वितरण किये।
कोंडेपलम में गरीबो के लिए अन्नदानम किया गया। पूर्व विधायक स्वर्गीय आनम विवेकानंद रेड्डी शहर के एक जाने मने नेता थे। उन्हें यहाँ लायन के नाम से जाना जाता था।
Leave a Reply