विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू मंगलवार शाम को विशेष ट्रेन से नेल्लोर पहुंचे। राज्य के मंत्री पी नारायण एवं ज़िले पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर उपराष्ट्रिपति के साथ दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि मंगलवार रात को वेंकटाचलम में स्तिथ स्वर्ण भारत ट्रस्ट में ठहरेंगे व सुबह श्रीरामपुराम में होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बताते चलें कि उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की सासु माँ का निधन हो गया था अतः तय कार्यक्रम के अनुसार वह उनके अंतिम क्रिया श्राद्धकर्म में शामिल होंगे। तत पश्चात् बुधवार शाम को रेनिगुंटा से विशेष विमान से वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Leave a Reply