निस्वार्थ सेवा के लिए पारस डांगी सम्मानित
आईएनएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial
लम्बे समय से जरूरतमंदों को तिरुपति की यात्रा निशुल्क कराने के लिए पारस डांगी को सम्मानित किया गया। गैर सरकारी संगठन केयर ग्रुप्स की ओर से पारस डांगी को यह सम्मान संस्था के प्रमुख डा. ललिता चोरडिय़ा ने किया।
प्रमाण पत्र, माला एवं शॉल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। पारस डांगी पिछले काफी सालों से निस्वार्थ भाव से गरीब और जरूरतमंद लोगों को तिरुपति की यात्रा कराते हैं। यात्रा के साथ-साथ इन लोगों के लिए रुकने आदि की व्यवस्था भी डांगी द्वारा की जाती है।
उनका परिवार पिछले 30 सालों से सभी लोगों को दर्शन कराता है। इसके अलावा भी वे जरूरतमंदों की कई सेवाएं करते हैं।