नायडू श्राद्धकर्म कार्यक्रम में हुये शामिल
विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
मंगलवार शाम को नेल्लोर पहुंचे देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को श्रीरामपुरम में आयोजित श्राद्धकर्म कार्यक्रम में शामिल हुये। इस दौरान अल्लूरु श्यालाम्मा पर पुष्प चढ़ा कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दिये।
उसके बाद आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।बताते चलें कि उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्थानीय लोगो से बातचित भी किया। वही मौके पर उनके साथ राज्य के कृषि विकास मंत्री एस सोमिरेड्डी , स्वस्थ मंत्री के श्रीनिवास रेड्डी समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्तिथ हुए।
कार्यक्रम समापन होने बाद दोपहर को वेंकटचलम रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रैन द्वारा रेनिगुंटा पहुंचे और वह से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रावण हुए। इस मौके पर जिला कलेक्टर मुत्यालारजु और जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी साथ दिखे।