इंगलीश स्पीकिंग कोर्स के लिए हाईकोर्ट में याचिका
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
हाल ही में नीट की परिक्षा को लेकर उठे विवाद के बाद स्कूल के एक शिक्षक ने सरकारी स्कूलों में अनिवार्य स्पीकिंग कोर्स के लिए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश एस. मनिकुमार और न्यायाधीश सुब्रमनियम प्रसाद की बेंच ने राज्य सरकार के अधिवक्ता को निर्देश दिया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी से विचार कर अपना जवाब पेश करें।
यह याचिका डीएमके के पूर्व विधायक और तिरुनलवेली जिले के राधापुरम विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके एम. अप्पावु ने दायर की है। जिसपर सुनवाई को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।
सेवानिवृत शिक्षक का कहना है कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रवेश परिक्षाएं देनी पड़ती हैं। जिनमें से अधिकांश के पश्रपत्र अंग्रेजी भाषा में रहते हैं एसे में इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए उन्हें बाद कोचिंग सेंटरों में पैसे खर्चने होते हैं। अगर इसकी शिक्षा स्कूलों में ही दे दी जाय तो इससे विद्यार्थियों को तैयारी के लिए और समय मिलेगा साथ ही उनके अभिभावकों का पैसा भी बचेगा।
उनका कहना है कि अगर एसी व्यवस्था सरकारी स्कूलों में लागु कर दी जाय तो राज्य के किसी भी विद्यार्थी को नीट, आईआईटीजेई व अन्य प्रवेश परिक्षाओं के लिए संघर्ष न करना पड़ेगा और राज्य के विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ेगा। जिससे हर साल हताश विद्यार्थियों दृवारा आत्महत्या की घटनाओं में भी कमी देखी जाएगी।
Leave a Reply