आईएनएन, नई दिल्ली; @infodeaofficial;
तमिलनाडु विधानसभा सचिव की नियुक्ति मामले में वरिष्ठता को वरयिता को दरकिनार करने में मामले में विधानसभा में विपक्ष के नेता और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राज्यपाल से कार्रवाई करने की मांग की है। विपक्ष के नेता ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से के श्रीनिवासन की नियुक्ति मामले में जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों में काफी रोष है।
राज्यपाल को स्वयं आगे आकर इस अवैध नियुक्ति को खारीज करना चाहिए। श्रीनिवासन से वरिष्ठ कई ऐसे अधिकारी है जीन्हें इस नियुक्ति में अनदेखा किया गया है। वह चाहते हैं कि राज्यपाल इस पद पर किसी योग्य व्यक्ति की नियुक्ति करें। उनका कहना है कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने करीबियों को अच्छी जगह पर सारे नीयम कानून को ताख पर रख नियुक्ति देने में लगी हुई है। इस नियुक्ति में शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव आदि कई योग्यताओं को दरकीनार किया गया है। वहीं दो वरिष्ठ अधिकारी विधानसभा सचिवालय के अतिरिक्त सचिव एलएस वसंती मलर और संयुक्त सचिव बी. सुब्रमन्यम ने मद्रास हाईकोर्ट में इस नियुक्ति को चुनौती दी है।
Leave a Reply