लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर यूपी से लेकर बिहार तक सियासत गर्मी
INN/Patna, @Infodeaofficial
भारत रत्न लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार पर सियासत गरमा गई है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को जेपी कन्वेशन सेंटर जाने से रोक दिया गया। इस हंगामे के बीच अखिलेश यादव ने घर में लगी लोकनायक की मूर्ति पर माला चढ़ायी. इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से एनडीए सरकार से समर्थन वापस लेने की अपील कर दी।
भारत रत्न लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर यूपी से लेकर बिहार तक में सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सरकार ने जेपी कन्वेशन सेंटर जाने से रोक दिया. इसके बाद, उन्होंने अपने घर में लगे जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बिहार सरकार को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं, जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जय प्रकाश नारायण आंदोलन से निकले हैं. यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है।
अखिलेश यादव के बयान को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सपा को पहले अपनी बात संभालनी चाहिए। उन्होंने सपा और कांग्रेस के संबंधों को लेकर भी टिप्पणी की। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने तो यहां तक कह दिया कि अगर आज जेपी जिंदा होते तो लालू और अखिलेश से खुद श्रद्धांजलि लेने से मना कर देते।
बता दें कि अखिलेश यादव जेपी कन्वेशन सेंटर जाने से रोके जाने को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच, उन्होंने बिहार को लेकर जो बयान दिया है. उससे यहां की राजनीति भी गरम हो गयी है।