आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तमिलनाडु राज्यभवन में आयोजित सांसद रत्न सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने संसदीय प्रणाली में सांसदों की भूमिका महत्वपूर्ण होता है एक जगह कई विचारधारा के प्रतिनिधि अपना विचार रखते है।
देशहित में किसी भी विधेयक को पास करने में अपना सहयोग करते है। लाख असहमतियों के बाबजूद भी नीति निर्धारण में अपना भूमिका अदा किया करते है जो देश के विकास के लिए सार्थक कदम है।
पर कई मौके ऐसे भी सत्र के दौरान आता है कि सत्र विपक्ष के शोर, हंगामा मचने के कारण देश का महत्वपूंर्ण समय बिल अटक जाता है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए संसद में हल्ला बोल रवैया, फितूर का विवाद समय की बर्बादी है ऐसी स्थिति में हमें शांत चित रुख अपना चाहिये।
इतना ही नहीं उन्होंने कई विधेयक जैसे लोकपाल, आरटीआई, आरटीई जैसे कानून चाहे किसी भी सरकार ने लाए हो लेकिन इसे जनता के लिए पारित कराने में सांसदों की भुमिका काफी अहम हुआ करती है, जिसे कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। अपनी जिंदगी के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद को सादी जिंदगी जीना चाहिए, जिससे की वह समाज और अपने आस-पास के लोगों में मिशाल कायम कर सके।
क्योंकी उसका प्रमुख काम जनता की सेवा करना होता है, इसलिए उसे अपने दिखावे से ज्यादा अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आपबीती बताते हुए कहा कि मै जब सांसद था तो मारुति 800 और जेन से अपने क्षेत्र का दौरा करता था। मुझे कभी भी बड़ी और मंहगी कारों में घुमने की अपेक्षा नहीं रही।
विकसित देशों से हमे कुछ चिजे सीखने चाहिए। मौजूदा दौर में सोशल मीडिया काफी प्रभावकारी है और यह देश के युवाओं से काफी जुड़ा है। लगभग सभी युवा किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े हुए हैं और हमें कोशिश करनी चाहिए। इस माध्यम का उपयोग करके हम देश और समाज के विकास में अपना योगदान करें।
सरकार ने कई ऐसी योजनाएं चलाई है की जिसके बारे में कइयों को जानकारी तक नहीं है, ऐसे में इन माध्यमों का उपयोग कर हम लोगों को इस बारे में जागरुक कर सकते हैं। जो देशहित में एक मिल का पत्थर साबित होगा।
Leave a Reply