मुख्यमंत्री योगी ने किया संस्कृत छात्रवृति का शुभारंभ किया
INN/Lukhnow, @Infodeaofficial
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जो कि वाराणसी में स्थित है और पूरे देश में संस्कृत के अध्ययन अध्यापन को दिशा देने का काम करता है। इसी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत के छात्र छात्राओं को छात्रवृति देकर इस योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री समेत वाराणसी के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह योजना संस्कृत,संस्कृति और संस्कृत की आत्मा के लिए है।
उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने संस्कृत भाषा के बारे मे सोचा और यह छात्रवृति योजना बनाई। इस संस्कृत छात्रवृति योजना से 65195 छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे इस समारोह में जिन छात्रों को मुख्यमंत्री ने छात्रवृति देकर शुरुआत की वे बहुत उत्साहित नजर आए।
संस्कृत की यह छात्रवृति योजना निश्चित ही संस्कृत की पढ़ाई करनेवालों के लिए मददगार साबित होगी और संस्कृत के अध्ययन अध्यापन के लिए मील का पत्थर साबित होगी।