बिहार के किसानों को छठ से पहले बड़ा तोहफा

INN/Patna, @Infodeaofficial

बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को छठ से पहले बड़ा तोहफा दिया है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फैसला लिया गया है कि इस राज्य में रिकॉर्ड धान की खरीद की जाएगी. सरकार इस साल 45 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदारी करेगी. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल होगा.

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में धान खरीद से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की. बैठक में फैसला किया गया कि इस साल राज्य सरकार 45 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदारी न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल पर करेगी. अभी उत्तर बिहार के जिलों में ही धान खरीद का सरकारी निर्देश है. सबसे पहले धान की खरीद उन जिलों में शुरू होगी जहां धान की कटनी आरंभ हो चुकी है. 17 प्रतिशत नमी के आधार पर पैक्सों एवं व्यापार मंडलों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसानों से धान खरीद की जाएगी.

सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि 15 नवंबर से राज्य के शेष जिलों में धान खरीद आरंभ होगी. बिहार सरकार ने धान खरीद की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तय की है. इस वर्ष 45 लाख टन धान और 30 लाख टन उसना चावल की खरीद का लक्ष्य रखा गया है. बिहार सरकार ने बिचौलिये और धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारियों को दिया है. हर जिले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की भी तैनाती की जाएगी.

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर बताया गया कि पैक्सों एवं व्यापार मंडलों में धान बेचने आने वाले किसानों की सुविधाओं का खासा ध्यान रखने का निर्देश जिलाधिकारियों को दिया गया है. रैयत किसान से अधिकतम 250 क्विंटल और बटाईदार किसान से 100 क्विंटल धान खरीद होगी.

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि धान बिक्री का पैसा 48 घंटों के अंदर किसानों के खाते में भेज दिया जाए. इसके लिए, सरकार ने कैबिनेट की बैठक में 8000 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है. बैठक में ये भी तय किया गया है कि जो पैक्स ब्लैकलिस्टेड हैं, वहां धान अधिप्राप्ति नहीं की जाएगी. उसके लिए बगल के दूसरे पैक्स को चिन्हित किया गया है. साथ ही, जो पैक्स ब्लैकलिस्टेड है वो चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *