प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अम्मा स्कूटर योजना उद्घाटन
आईएनएन, लखनऊ; @infodeaofficial;
चेन्नई. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के जन्मदिन पर राज्य सरकार अम्मा स्कूटर योजना शुरू करने जा रही है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कलैवाणर आरंगम में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राज्य के मुख्यमंत्री ई. के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम सहित अन्य उच्च अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इससे पहले पीएम विशेष विमान से सुबह हवाईअïड्डे पर पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर से आईएनएस अडयार ग्राउंड पहुंचेंगे।
इसी तरह जे. जयललिता के जन्मदिन के मौके पर 24 फरवरी को एआईएडीएमके ने नए मुखपत्र नमदु पूरच्ची तलैवी अम्मा नाम से दैनिक पत्र निकालने की घोषणा की है।