आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की बैठक यहां अम्बत्तूर स्थित प्रदेश कार्यालय में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संत तेजस्वरूप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कश्मीर में शहादत देने वाले जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर संत तेजस्वरूप ने केन्द्र से आग्रह किया कि देश में जो आतंकवादियों को पनाह देते हैं वे भी उतने ही गुनहगार हैं। ऐसे लोगों को भी आतंकवादी घोषित किया जाए।
साथ ही एसोसिएशन ने केन्द्र से मांग की कि पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक संबंध खत्म किए जाएं। आतंक का समर्थन करने वाले पाक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। इस मौके पर स्वदेशी सामान अधिकाधिक अपनाने का आग्रह भी किया गया।
एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश पुरी गोस्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष आर. पवनकुमार लुणावत, प्रदेश सह सचिव आर. कालूराम सोलंकी, प्रदेश सलाहकार जसाराम लचेटा, संस्थापक आर. जयराम देवासी, पोरूर-मदुरैवायल तालुक के सचिव नारायणलाल सीरवी, व्यासरपाड़ी प्रभारी जीतू मेहता, रमेश कुमार सेन, आवड़ी अध्यक्ष सोहनलाल प्रजापत, अतुल शर्मा, पट्टाभिराम अध्यक्ष पारसमल परमार, मोतीलाल शर्मा, रामापुरम के भंवरलाल शर्मा के साथ ही अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।
Leave a Reply