पचोरा-भड़गाँव विधानसभा सीट जलगाँव का बेहद चर्चित सीट है

INN/Mumbai, @Infodeaofficial

उत्तरी महाराष्ट्र का पचोरा-भड़गाँव विधानसभा सीट जलगाँव का बेहद चर्चित सीट है। शिवसेना के गढ़ रहे इस सीट पर इस बार सेना के दोनों ख़ेमों ने पूरी ताक़त झोंक दी है। देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट। पचोरा भड़गांव निर्वाचन क्षेत्र पिछले दो दशक से शिवसेना का गढ़ रहा है। विधायक किशोर पाटिल 2014 और 2019 में लगातार दो बार चुने गए हैं।

पार्टी में फूट के बाद वह एकनाथ शिंदे के साथ चले गये। अब किशोर पाटिल, उद्धव ठाकरे के आँखों का काँटा बने हुए हैं जिसे निकालने के लिए उद्धव सेना ने यहाँ से वैशाली सूर्यवंशी को मैदान में उतारा है। वैशाली जहां एकनाथ शिंदे के ख़िलाफ़ जमकर बयानवाजी करते हुए यह दावा कर रही हैं कि सभी शिव सैनिक उद्धव ठाकरे के साथ हैं और वहीं किशोर पाटिल शिंदे के नेतृत्व में चली ढायी साल की सरकार की उपलब्धियाँ गिना रहे हैं।

दिलचस्प यह भी है कि दोनों प्रतिद्वंदी रिश्ते में भाई-बहन हैं। दरअसल वैशाली सूर्यवंशी, किशोर पाटिल के राजनीतिक गुरु और उनके चाचा तात्यासाहेब आरओ पाटिल की बेटी हैं। यहाँ यह देखना होगा कि क्या शिवसेना के विभाजन के बाद मिली सहानुभूति और एंटी इनकंबेंसी का फायदा वैशाली सूर्यवंशी को मिल पाता है या फिर इस विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास के दम पर किशोर पाटिल मैदान मार लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *