विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
शहर के गाँधी भोम्मा सेंटर में जिला तेलुगु देसम पार्टी की और से धर्मपोरटा दीक्षा आयोजित की गयी जिस में भारी संख्या में तेदेपा पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।
इस दौरान नेल्लोर जिला तेदेपा के इंचार्ज ऍम श्रीधर कृष्णा रेड्डी ने आरोप लगाते हुए कहा की 2014 में अगर केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्ज दे दिया होता तो आज आंध्र प्रदेश विकशीत हो चूका होता।
आर्थिक रूप से पिछड़े राज्य को विकशीत करना काफी मुश्किल है फिर भी मुख्या मंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश को आपने दम पर विकशीत किया।
सिर्फ चुनाव जीतने के लिए आंध्र प्रदेश की 5 करोड़ जनता की आँखों में केंद्र सरकार ने धुल जोकि है। कार्यक्रम में युवाओ ने काले कपडे पहन कर केंद्र सरकर की नीतियों का विरोध किया।
Leave a Reply