तमिलनाडु के हक के लिए कमल करेंगे प्रदर्शन
आईएनएन/चेन्नई,@infodeaofficial
तमिलनाडु में हाल के दिनों में कई मुद्दों ने देश की राजनीति को गर्म रखा है। ऐसे में अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने राज्य व राज्य के लोगों के हक के लिए खुद प्रदर्शन में कूदने का फैसला लिया है। तुतीकोरीन में स्टरलाइट प्लांट के विरोध में काफी दिनों से वहां के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी प्रदर्शन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाने के लिए मक्कल नीदि मय्यम के समर्थक व कार्यकर्ता चेन्नई व राज्यभर से रविवार को तुतीकोरीन पहुंच रहे हैं। गांववालों के साथ मिलकर कमल इस विरोध प्रदर्शन को और बल देंगे। यहां स्टरलाइट कॉपर प्लांट को बंद करने व उसके विस्तार पर रोक लगाने के लिए काफी समय से ग्रामीणों और पर्यावरण स्वयंसेवियों का विरोध चल रहा हैं। कमल का यह पहला राजनैतिक विरोध प्रदर्शन होगा।
ग्रामीणों और पर्यावरण स्वयंसेवियों के अनुसार प्लांट की वजह से इलाके की मिट्टी की गुणवत्ता खराब हो गई है। यही नहीं प्लांट की वजह से जन व जानवरों के स्वास्थ्य, भूजल और पर्यावरण पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा रहा है। एमएनएम सदस्य कार्ति का कहना है कि इस प्रदर्शन से हम राज्य की जनता व यहां के राजनैतिक पार्टियों को हमारी शक्ति का अहसास कराएंगे। विरोध प्रदर्शन के बाद कमल शायद मु यमंत्री ईके पलनीस्वामी से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात में वह कावेरी व स्टरलाइट जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।