झारखंड की हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का हुआ  विस्तार

गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव भी बने मंत्री

INN/Ranchi, @Infodeaofficial

झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का आज विस्तार हुआ । रांची राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 11 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई  साथ ही विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी को भी शपथ दिलाई । झामुमो के 6 ,काँग्रेस के 4 और राजद कोटे से एक मंत्री बनाए गए हैं । झामुमो के दीपक बिरुआ, चमरालिंडा, रामदाससोरेन, हफ़ीजुल हसन, योगेंद्र प्रसादमहतो और सुदिव्य सोनू  जबकि काँग्रेस के राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय, इरफ़ानअंसारी और शिल्पी नेहा तिर्की  वहीं राजद के संजय प्रसाद यादव मंत्री बने हैं जिन्हें आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंतसोरेन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि झारखंड में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को 81 सीटोंवाली झारखंड विधानसभा में 56 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल हुई थी। झामुमो को34 जबकि काँग्रेस को 16 विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिली वहीं राजद ने चार औरभाकपा माले ने दो सीटों पर जीत हासिल की। झारखंड विधानसभा काविशेष सत्र 9 से 12 दिसम्बर तक बुलाया गया है।

समाजसेवी पंकज बिहारी ने दी मिलकर मंत्री संजय यादव को बधाई

पूर्णियां के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज बिहारी ने गुरुवार को रांची में झारखंड सरकार के राष्ट्रीय जनता दल कोटे के मंत्री संजय यादव को बधाई दिया। बिहारी ने कहा कि संजय यादव ने हमेशा गरीबो, पिछड़ो ,दलितों औऱ वंचितों को हक़ दिलाने की लड़ाई लड़ा है औऱ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यादव को मंत्रिमंडल में शामिल कर उनके संघर्ष को पहचान दिया है।

कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि यादव बतौर मंत्री भी वंचितों की लड़ाई को आवाज देते रहेंगे और उनके कार्यकाल में उनके विभाग का चौमुखी विकास होगा। बिहारी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव के प्रति भी आभार जताते हुए कहा है कि संजय यादव जी राजद के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं और उन्हें अपनी पसंद बनाकर तेजश्वी यादव ने आम कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *