जल्द ही तैयार होगा नेकलेस रोड: श्रीनिवासुलु रेड्डी
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
नेल्लोर अर्बन डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी के चेयरमैन कोटम रेड्डी और श्रीनिवासुलु रेड्डी ने यहाँ पर बुधवार को ईरक्कलाम्मा मंदिर के पास बन रहे नेकलेस रोड के काम का मोआयना किया। इस दौरान उन्हने कहा की नेल्लोर में नेकलेस रोड का निर्माण एक स्वपन के जैसा है।
कई सारी पार्टियां जीत कर आयी पर किसी ने अभी तक नेकलेस रोड के निर्माण में कोई गम्भीरता नहीं दिखाई। तेदेपा सरकार के सत्ता में आने के बाद ही उसका काम शुरू हुआ है।
पिछली सरकार ने एक भी पार्क या जनता की मौलिक सुविधाओं के लिए कदम नहीं उठाया पर तेदेपा सरकार निरंतर जनता के लिए पार्क समेत अन्य मौलिक सुविधाओं पर ध्यान दे रही है।
आने वाले संक्रांति त्यौहार तक इस का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा।
इस नेकलेस रोड में लोगो के लिए वाकिंग ट्रैक, साइकिलिंग ट्रैक और बैठने के लिए सिविधा और फ़ूड कोर्ट का निर्माण किया जायेगा।
इस के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 25 करोड़ रूपए भी आवंटित किये। कार्यक्रम के दौरान रमेश अचारी, मल्ली,चिन्नय्या भैया, सुब्रमण्यम समेत अन्य सदस्य उपस्तिथ हुए।