आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial;
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन को लेकर काफी संषय की स्थिति आज भी बनी हुई है और उनके चाहने वालों को आज भी उनकी इस रहष्यमयी मौत से पर्दा उठने का इंतजार है। इस रहष्य पर से पर्दा उठाने के लिए कितने लोगों ने स्वतंत्र जांच की मांग की। इस संबंध में मद्रास हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई।
इसी रहष्य पर से पर्दा उठाने को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में हाल ही में सेलम के एम. रामनाथन ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गुरुवार को याचिका को खारीज करते हुए याची पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा दिया।
सेलम के एम. रामनाथन ने अपनी याचिका में मांग की थी कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन को लेकर अभी भी कई रहष्य बरकरार है, जिसका खुलासा होना जरूरी है। उसका कहना है कि राज्य ही नहीं देश-विदेश में रहने वाले लोग इस बारे में जानना चाहते हैं कि अम्मा की मौत क्यों और किस वजह से हुई?
जो भी इंसान इस मामले में दोषी है उसे कानून के सामने लाना चाहिए और उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश पी.एन प्रकाश ने जुर्माना लगाते हुए याचिका खारीज कर दी।
जज ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश ए. आरमुगस्वामी नेतृत्व वाली समिति का गठन किया गया है। ऐसे में इस याचिका का दायर करने का कोई तुक नहीं बनता है।
Leave a Reply