विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
राज्य के शहरी विकास मंत्री नारायण एवं राज्य के कृषि विकास मंत्री एस चंद्रमोहन रेड्डी ने रविवार को नेल्लोर शहर के 38 वें डिवीजन में इरकालाम्मा मंदिर के पास कापू भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान नारायण ग्रुप के चेयरमैन पुनीथ जिन्होंने नेल्लोर में कापू भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया।
इस से पहले भी नारायण ग्रुप के चेयरमैन पुनीत नेल्लोर में प्रत्येक घर में मिनरल पानी पहुँचाने की योजना के लिए एक करोड़ रूपए और जिले में गरीब परिवारों को 30 लाख रुपये का भुगतान किया। इसके साथ ही आंगनवाड़ी स्कूल में छात्रों को वर्दी के लिए 15 लाख दिए थे।
उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक कापू भवन के निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्री के साथ साथ कप्पू निगम के अध्यक्ष नयापुरी सुब्बारायडू, मेयर अब्दुल अजीज, जेसी वेट्री सेल्वी, सरकार के अधिकारी और बाली समुदाय के नेताओ ने भी शिरकत की।
Leave a Reply