गुणवत्ता में शिकायत आयी तो होगी कड़ी करवाई होगी
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
राज्य के शहरी विकास मंत्री एवं नगर प्रशाशन मंत्री पि नारायणा ने शहर में चल रहे कई विकास कार्यो का रविवार को दौरा किया। मंत्री ने शहर के 11 डिवीजऩ में चल रहे सडक़ निर्माण कार्य का मोआयना किया।
मंत्री ने सडक़ निर्माण में गुणवत्ता की भी जाँच की। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि अगर सडक़ निर्माण में किसी भी तरह की धांधली हुई या गुणवत्ता में कमी आई तो दोषी अधिकारियों और कांट्रेक्टर के खिलाफ कड़ी करवाई से वे हिचकेंगे नहीं।
श्रीनिवास विद्यालय इलाके में स्थानीय लोगो ने स्ट्रीट लाइट की मांग की इस पर मंत्री ने तुरंत अधिकारियो को स्ट्रीट लाइट लगाने के आदेश दिए। मंत्री ने कहा की शहर में युद्ध स्तरीय सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है।
ये सभी विपक्षी पार्टी के नेताओ को नहीं दिख रहा है और वह हमपर विकास कार्य में रोड़े अटकाने का आरोप लगा रहे हैं। नेल्लोर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने राज्य सरकार और प्रशाशन दिन रात काम कर रहा है। काम करने वाले नेताओ और अधिकारियो को जनता का साथ जरुरु मिलेगा।
मंत्री के साथ साथ शहर के पार्टी इंचार्ज एम श्रीधर कृष्णा रेड्डी, नगर पालिका के आयुक्त अलीम बाशा समेत अन्य अधिकारी उपस्तिथ थे।