कुपोषित बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया गया
आईएनएन/लखनऊ, @Infodeaofficial
भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना एक अनूठी योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सिनेस्टार सांसद हेमा मालिनी ने 4450 पोषण किट्स का ग्रामीण क्षेत्रों में पल रहे कुपोषित बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रमों का समर्थन करने के लिए पहल कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में “सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान” लॉन्च किया। जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर कुपोषण को जड़ से समाप्त करना है। गेल गैस लिमिटेड के मुख्य महाप्रबन्धक आशीष यादव ने बताया कि समर्थित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जनपद मथुरा के विभिन्न विकास खंड में शिविर लगवाए जाएंगे और साथ ही कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती और धात्री महिलाओं को सुपोषण आहार प्रदान करने हेतु 4450 पोषण किट्स का वितरण किया गया।
पोषण किट में विटामिन्स, प्रोटीन और मिनिरल्स युक्त फ्लेक्स सीड्स , दलिया ,सोयाबीन बड़ी, गुड़ , मूंगफली दाना , पीनट न्यूट्रिशन बार, मिलेट बेस्ड न्यूट्रिशन बार , मिल्क पाउडर, पोहा, छुआरा, भुना चना, मुरमुरे (puffed rice) इत्यादि सुपोषित वस्तुएं प्रदान की गई।
प्रधान प्रौद्योगिकी सलाहकार कोयला एवं खान मंत्रालय भारत सरकार/ अवंत फाउंडेशन के चेयरमैन अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और जन – जन तक निरोगी काया को स्वस्थ रखने का संदेश पहुंचाना है।