आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों में जमीन के पट्टे बांटे
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इ विजयनगरम जिले में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों में जमीन के पट्टे बांटे। उन्होंने कहा कि ‘नवरत्नालु गरीबो को घर’ योजना के अंतर्गत गुंकलाम में 397.36 एकड़ भूमि में ले-आउट बनाया गया है। इस योजना का लाभ 12,301 लोगों को मिलेगा।
इस भूमि पर 6 ब्लॉक बनाये जाएंगे। इसकी लागत 4.37 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने कहा कि विजयनगरम जिले में आर्थिक पिछड़ों में जमीन के पट्टे वितरीत करने को लेकर 1,164 ले-आउट बनाये गये हैं। बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहनरेड्डी ने विजयनगरम जिले का दौरा किया।
उन्होंने ‘नवरत्नालु-पेदलांदरिकी इल्लू’ कार्यक्रम में भाग लिया। तत्पश्चात प्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टी से बड़ा क्षेत्र गुंकलाम में ‘वाईएसआर जगनन्ना कॉलोनी’ में तोरण (pylon) का विमोचन किया। विजयनगरम के दौरे पर जाने से पहले विशाखापट्टणम हवाई अड्डे पर राज्यसभा सदस्य विजयसाई रेड्डी, सांसद एमवीवी सत्यनारायण, जिलाधीश विनयचंद और पुलिस आयुक्त मनीष कुमार सिन्हा ने सीएम जगन मोहन रेड्डी का स्वागत किया था।
‘नवरत्नालु गरीबो को घर’ कार्यक्रम में बोत्सा सत्यनारायण ने कहा कि आर्थिक पिछड़ों का सपना पूरा होने जा रहा है। उन्हें जमीन के पट्टे देने के साथ मकानों का निर्माण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री जगन का लक्ष्य लोगों की समस्या का समाधान करना है। वाईएसआरसीपी पार्टी के सत्तारूढ़ होने के बाद कल्याण योजनाओं को अमल में लाया जा रहा है।
डिप्टी सीएम एवं मंत्री पुष्पा श्रीवाणी ने कहा कि योजना के अंतर्गत लगभग 30 लाख मकानों के लिए जमीन के पट्टे दिये जा रहे हैं। इस तरह का कार्य इससे पहले की सरकार ने नहीं किया है। यह केवल सीएम के कारगर कदमों के चलते कार्य पूरा हो रहा है।