अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 22 नवंबर से होगा 70 वा राष्ट्रीय अधिवेशन
INN/Gorakhpur, @Infodeaofficial
गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 70 वा राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 22, 23 और 24 नवंबर को जनपद में आयोजित होने जा रहा है। यह अधिवेशन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में होगा। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गोरखपुर में आयोजित होने जा रहे 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के स्वागत समिति के अध्यक्ष और मंत्री का घोषणा भी हुआ।
यह स्वागत समिति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से आने वाले विद्यार्थी प्रतिनिधियों का स्वागत तथा अभिनंदन करेगी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की विद्यार्थी परिषद का गोरखपुर महाधिवेशन देश भर के विद्यार्थियों की प्रवेश, परीक्षा, परिणाम जैसे विभिन्न विषयों और मुद्दों पर संवाद का प्रमुख मंच है।
देश के शैक्षणिक संस्थानों में वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप आवश्यक परिवर्तन होने चाहिए इस अधिवेशन में शिक्षा की गुणवत्ता, खाद्यान्न, मिलावट ,मणिपुर हिंसा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण प्रस्ताव देशभर से इस अधिवेशन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों के समक्ष रखा जाएगा। इन विषयों पर विस्तृत चर्चा के उपरांत इन्हें पारित भी किया जाएगा।