आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
रोटरी क्लब ऑफ चेन्नई कोस्टल एवं इक्विटास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में वेलाचेरी स्थित गुरुनानक कॉलेज में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां मुरुगप्पा कंपनी समूह के चोला एम. एस. के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य अतिथि गोपाल रत्नम के अलावा रोटरी क्लब ऑफ चेन्नई कोस्टल के अध्यक्ष धर्मपाल पांडिया, क्लब के वोकेशनल सेवा के निदेशक राजेश खेतान एवं इक्विटास ट्रस्ट के एलेक्स मौजूद थे।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष धर्मपाल पांडिया ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे लोगों को सही रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि क्लब एवं गुरुनानक कॉलेज के शासी परिषद के सदस्य रोटेरियन मंजीत सिंह ने इसके लिए गुरुनानक कॉलेज के परिसर की व्यवस्था की।
इस रोजगार मेले में लगभग 45 कंपनियों ने भाग लिया तथा रोजगार की तलाश में महानगर के विभिन्न इलाकों से आए करीबन 1200 सौ लोगों में से साढ़े चार सौ लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि समारोह की सफलता को देखते हुए चेन्नई के अन्य महाविद्यालयों में इस तरह के जॉब फेयर्स का आयोजन करने की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान वहां कृतिका नायर, पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत मित्र, आनंद वाई. एस., कृष्णा प्रसाद एवं एस. कृष्णा भी मौजूद थे।
Leave a Reply