हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, हमारे प्राणों की भाषा है, हमारे दिल की पुकार है। उसे अपनाना हमारा धर्म है। इसे अपनाने से हमारी खुद की गरिमा बढ़ेगी। हम सभी एक-दूसरे के और निकट हो जाएंगे। इसी पथ पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के दोनों प्रभागों में अर्थात् चेन्नई हवाई अड्डा कार्यालय एवं दक्षिणी क्षेत्र कार्यालय में संयुक्त हिंदी पखवाड़ा समारोह आयोजित किया गया।
आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial
इस दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं जैसे टिप्पण व आलेखन, अनुवाद, शुद्ध शब्द पहचान, वर्ग समूह ‘घ’ के लिए हिंदी श्रुतलेखन, भाषण, राजभाषा प्रश्नोत्तरी एवं हिंदी देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें इस कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ उत्सापूर्वक सभी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा प्रत्येक प्रतियोगिताओं के लिए अधिक से अधिक कार्मिकों द्वारा भाग लेकर इस वर्ष के हिंदी पखवाड़ा का आयोजन को सफल बनाने में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की गई । भा0 वि0 प्रा0, चेन्नई हवाईअड्डे द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह में श्री एस. सुरेश, सदस्य (वित्त), भा0 वि0 प्रा0, निगमित मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा मुख्य अथिति का स्थान ग्रहण किया गया।
इसके अतिरिक्त श्री ग. चन्द्रमौली, विमानपत्तन निदेशक एवं श्री श्रीकुमार क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक, दक्षिणी क्षेत्र, चेन्नई तथा दोनों कार्यालयों के विभागाध्यक्षों, अनुभाग प्रमुख उपस्थित थे । बताते चलें कि सर्वप्रथम श्री सी वी दीपक, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । मुख्य अथिति श्री एस. सुरेश, सदस्य (वित्त) द्वारा भा.वि.प्रा., के कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि भा.वि.प्रा., द्वारा हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन करके कार्मिकों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर रहे हैं तथा उन्हें आर्कषक पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त मुख्य अथिति के द्वारा भा.वि.प्रा., के नयी वर्दी (यूनिफार्म) भी चेन्नई हवाईअड्डे पर कार्यरत विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों को उद्घाटन के अवसर पर वितरित किया गया।
समापन समारोह के दौरान श्री ग.चन्द्रमौली, विमानपत्तन निदेशक, भा.वि.प्रा. चेन्नई तथा दक्षिणी क्षेत्र कार्यालय के श्री एस. श्रीकुमार क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण -पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। भा.वि.प्रा. के अधिकतम अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने इस समापन समारोह में उपस्थित रहकर हिंदी के प्रति अपनी निष्ठा व देशप्रेम का परिचय दिया। श्री ग.चन्द्रमौली, विमानपत्तन निदेशक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के उपक्रम होने की वजह से भारत सरकार की राजभाषा नीति के तहत कार्य करना होगा।
उन्होंने कार्मिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सरकारी कामकाज हिंदी में करके निर्धारित लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करें। श्री श्रीकुमार क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक, दक्षिणी क्षेत्र, चेन्नई द्वारा अपने संबोधन में कहा कि हिंदी में काम करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है तथा कार्मिकों से आह्वान किया कि हिंदी पखवाड़े के बाद भी अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करके हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया जाए। इस इस मौके पर श्री साजी सी अब्राहम, प्रबंधक (राजभाषा), भा.वि.प्रा. चेन्नई हवाईअड्डा द्वारा मंच का संचालन किया गया तथा सुश्री के. सुनन्दा, वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा चेन्नई हवाईअड्डे के विजेताओं को पुरस्कार की घोषणा की गई।
श्री एस.श्रीकुमार, क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक, दक्षिणी क्षेत्र, चेन्नई के कर कमलों से पुरस्कार वितरित की गई। इसके पश्चात क्षेत्रीय मुख्यालय, दक्षिणी क्षेत्र से डॉ. इन्दिरा रानी थॉमस, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) एवं श्री निशांत यादव, प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा दक्षिणी क्षेत्र कार्यालय के विजेताओं को पुरस्कार वितरण घोषणा की गई। वही श्री ग. चन्द्रमौली, विमानपत्तन निदेशक के द्वारा पुरस्कार वितरित की गई।
इसके अतिरिक्त राजभाषा विभाग में कार्यरत श्रीमती हेमलता कश्यप, प्रबंधक (राजभाषा), श्रीमती जी. शांति, सहायक प्रबंधक (राजभाषा), श्री एस. आरुमुगम, वरिष्ठ अधीक्षक (हि.आशु.)एस.जी., श्री जी.संतोष, वरिष्ठ अधीक्षक (राजभाषा) एवं श्री सी अय्यप्पन असारी, पर्यवेक्षक (राजभाषा) महजूद दिखे। अंत में श्री पी के श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (प्रचालन) द्वारा मुख्य अतिथी श्री एस. सुरेश, विमानपत्तन निदेशक एवं क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक, दक्षिणी क्षेत्र को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रस्तुत किया गया ।वही राष्ट्रगान के साथ समापन समारोह संपन्न हुआ।
Leave a Reply