हवाईअड्डे पर नई व्यवस्था, नहीं होगा यात्रियों का समय जाया

 आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial  

चेन्न्ई अंतराष्टीय हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों का समय अब जाया नहीं होगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हवाईअड्डे के घरेलू व अंतराष्टीय टर्मिनल पर यात्रियों के प्रवेश व निकासी में लगने वाले समय को कम करने के लिए गुरुवार से संशोधित यातायात व्यवस्था लागू कर दी है।

नई व्यवस्था के अनुसार दोनों टर्मिनलों पर आगमन और प्रस्थान के लिए अलग—अलग इंतजाम होंगे। इसके अलावा यात्रियों को लाने वाले वाहन अब हवाईअड्डा परिसर में पार्किंग नहीं कर सकेंगे। इन वाहनों को यात्री को उतारने के तुरंत बाद परिसर छोड़ना होगा। य़ात्रियों को ले जाने वाले वाहनों के लिए अलग लेन और अलग पार्किंग स्थल बनाया गया है।

हवाईअड्डा प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार सवारियां उठाने के लिए लेन में आए वाहनों को पार्किंग की अनुमति नहीं होगी और सवारी बिठाने के बाद उसे हवाईअड्डा परिसर तुरंत छोड़ना होगा।

वाहन टोल बूथ के अंदर प्रवेश के बाद 10 मिनट से अधिक फ्री टाइम नहीं होगा और इस समय सीमा के भीतर वाहन को परिसर से निकलना होगा। ऐसा नहीं करने वाले वाहनों को अर्थदंड भुगतना होगा।

संबंधित अधिकारी ने बताया कि टर्मिलन भवन के सामने से यात्रियों को केवल निजी वाहन ही पिकअप दे सकेंगे। व्यवसायिक वाहनों को सवारी बिठाने की अनुमति केवल पार्किंग स्थल पर ही मिलेगी। हालांकि हवाई अड्डे की अधिकृत कैब सेवा ओला टर्मिनल के सामने से सवारियां उठा सकेगी। ​फिलहाल पार्किंग शुल्क पूर्ववत ही रहेगा, हालांकि यह व्यवस्था सुचारू हो जाने के बाद इस शुल्क में शीघ्र ही बदलाव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *