चेन्नई डिवीजन के ट्रैफिक एवं रनिंग स्टाफ ने जीती दसवीं जीएम ट्राफी

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

क्षिण रेलवे खेल संघ (एसआरएसए) के साथ मिलकर दक्षिण रेलवे इंस्टीट्यूट ने गुरुवार को पेरंबूर के रेलवे स्टेडियम में दसवें जीएम ट्राफी का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक एवं एसआरएसए के संरक्षक आर.के. कुलश्रेष्ठ तथा विशिष्ट अतिथि एसआरएसए के अध्यक्ष एवं प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता ए.के. काटपाल थे।

ओवरआल ट्राफी दक्षिण रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक एस. आनंदरामन के नेतृत्व में चेन्नई डिवीजन के ट्रैफिक एवं रनिंग स्टाफ ने जीती। उपविजेता का खिताब रेलवे इंस्टीट्यूट के खाते में गया। समापन समारोह के दौरान दक्षिण रेलवे महिला कल्याण संघ की अध्यक्ष मानसी कुलश्रेष्ठ ने विजेता टीम को पदक एवं ट्राफी प्रदान की। इस दौरान महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ ने पेरंबूर के रेलवे स्टेडियम के रखरखाव के लिए 25 हजार रुपए देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *