नेत्रदान के लिए जागरुकता जरुरी: एमएन मंजूनाथ
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
नेत्रहीनता हमारे देश की एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या है। विश्वभर में हर पांचवें आदमी में से एक नेत्रहीन भारत से है। अगर हम चाहे तो यह स्थिति बदली जा सकती है। जरूरत बस इस बात की है कि हम खुद के साथ औरों को नेत्रदान के लिए जागरुक करें। डा. अग्रवाल आई हॉस्पिटल ने चेन्नई द्वारा नेत्रदान को लेकर जागरुकता व नेत्रदान में हिस्सा लेने के लिए केथेड्रल रोड पर मानव श्रृंखला बनाई गई।
इस मौके पर लोगों से मुखातिब होते हुए चेन्नई पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक एमएन मंजूनाथ ने कहा कि हमारे देश में नेत्रहीन न रहे तो इसके लिए हम सभी को नेत्रदान का प्रण लेना चाहिए। यही नहीं हमें इसके लिए औरों को जागरुक भी करना चाहिए।
इस मौके पर डा. अग्रवाल ने कहा कि देश के 46 लाख लोग ऐसे हैं जो कि कोरनिअल ब्लाइंडनेस से जूझ रहे हैं जिनमें से 11 लाख लोग कोरनिअल ट्रांसप्लांटेशन का इंतजार कर रहे हैं। एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो कोरनिअल ब्लांड लोगों को दृष्टि मिल सकती है। मौजूदा दौर में मांग और आपुर्ति में काफी अंतर है जिसे कम करने की बहुत जरूरत है।

अग्रवाल समाज मैसुर (प) की वार्षिक आम सभा सम्पन्न मैसुर दिनांक: 5.9.2018 समाजसेवा में रत मैसुर अग्रवाल समाज की वार्षिक आम सभा प्रसिद्ध नलपाक उत्सव हाल में महाराज अग्रसैन जी की पूजा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुई।
मंच पर आसीन अध्यक्ष डॉ श्रीकृष्ण मित्तल ने सभी अगरबन्धु भगनियो का स्वागत करते हुए देश भर में व्याप्त यत्ति वृष्टि व बाढ़ से हुई क्षति और दिवंगतों कि यातना शांति के लिए मौन का आवाहन किया। कार्यदर्शी श्री कपिल बगडीया ने वार्षिक गत्तिविधि रिपोर्ट सामने रखी। कोषाध्यक्ष श्री पवन केडीया ने वर्ष का आर्थिक लेखा रखा।
14 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती में शोभा यात्रा, ध्वज समर्पण आदि पर सहमति बनी। वृक्षारोपन कार्यक्रम में 600 वृक्ष लगाए जा चुके और मैसुर में महाराजा अग्रसेन वाटिका शीघ्र बनाने का आग्रह आया।डॉ मित्तल ने मैसुर में प्रभु राम की लीला मंचन सन्दर्भ में प्रथम बार मैसुर में विजयदशमी दिवस पर रावण दहन-राम राज्यतिलक आदि की रूप रेखा समाज के समक्ष रखी जिसका करतल ध्वनि के साथ अनुमोदन किया गया।
ईस हेतु मैसूर रामलीला कमेटी का गठन किया गया है जिसमे समस्त समाजो को जोड़ा जाना तय हुआ। कर्नाटक सरकार – मैसुर जिला प्रशासन से अनुमति हेतु आवेदन किया गया है और अनुमति मिलते ही सभी राम भक्त समाजो की बैठक बुलाना तय किया गया। सह कार्यदर्शी श्री सुनील मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव व रात्रिभोज के साथ बैठक सम्पन्न हुई। मंच पर विराजमान कोषाध्यक्ष श्री पवन केडिया, कार्यदर्शी श्री कपिल बगड़िया, अध्यक्ष डॉ श्रीकृष्ण मित्तल, पुर्व संरक्षक श्री ब्रजमोहन बंसल, सह कार्यदर्शी श्री सुनील मोदी।