आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
केंद्र सरकार के कार्यालयों में काम करनेवाले अधिकारियों- कर्मचारियों की भाषायी क्षमता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शब्द-शक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति चेन्नई द्वारा केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान, चेन्नई में 23 अगस्त 2018 को आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का मकसद यही है कि सरकारी कार्यालयों में जीतना अघिक से अघिक हो सके हिंदी में कामकाज को बढ़ावा दिया जाय।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर चंद्रशेखरन ने भाषा में विभिन्न प्रकार के विभागीय शब्दों सहित, प्रशासनिक शब्दों और तकनीकी शब्दों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि भाषा को सहज, सुबोध और प्रवाहमान बनाने के लिए हमें शब्दों के समुचित उपयोग का ज्ञान होना आवश्यक है।
इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को हिंदी के शब्दों के भंडार को बढ़ाने के साथ-साथ उनके सटीक प्रयोग को प्रोत्साहित करती हैं।
संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को बधाई दी।
कार्यक्रम में समिति के सदस्य-सचिव एवं दक्षिण रेलवे के उप महाप्रबंधक राजभाषा डी.एन सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री डी वी एस शास्त्री, समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संरचनात्मक इंजीनियरिंग अनुसंधान और दक्षिण रेलवे मुख्यालय को मिला। द्वितीय पुरस्कार रक्षा लेखा नियंत्रक और तृतीय पुरस्कार सीमा शुल्क कार्यालय और दक्षिण रेलवे के लेखा विभाग के प्रधान निदेशक को मिला।
इसके अलावा प्रेरणा पुरस्कार सवारी डब्बा कारखाना को मिला। प्रतियोगिता में प्रशासनिक शब्दावली, वाक्यांश, मुहावरे जैसे कई राउंड शामिल थे। प्रतियोगिता में केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों के 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Leave a Reply