दिल से अपना लें भाषा तो सीखना होगा आसान
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
किसी भी भाषा को सीखना हो तो उसे दिल से अपना लें। फिर देखिये कि कितनी सरलता से आप उसे सीख पाएंगे। केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला चेन्नई में शुक्रवार को भाषा त्रैमासिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रयोगशाला के निदेशक डा. एन. मुर्गेसन ने यह कहा।
उन्होंने कहा कि यदि हमें हिंदी सीखनी है तो हिंदी से प्रेम करना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला के कर्मचारियों में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कर्मचारियों को हिंदी सिखाने के लिए सितम्बर माह में कार्यशाला हुई थी।
अगली कार्यशाला मार्च में होगी। इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक विजय लक्ष्मी समेत अन्य वैज्ञानिक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Very nice. Thanks a lot for publishing our sincere efforts to promote Hindi language implementation in our laboratory.