आईएनएन/नई दिल्ली, @infodeaofficial
ढंढ़़ार किचन क्वीन-2018 की प्रतियोगिता की विजेता जगदीश नागोत्रा सोलंकी की पत्नी रत्न जैन बनी। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान भेरु मूथा की पत्नी पिंकी मूथा व तीसरा स्थान विक्रम हिरानी की पत्नी शीतल हिरानी ने हासिल किया।
ढंढ़़ार स्पोर्टस एंड कल्चरल फाउंडेशन (डीएससीएफ) द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अडयार स्थित फूडोलॉजी में प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आयोजित हुआ। प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन 17 जून से शुरू हुआ था।
इसके बाद 8 जुलाई को प्रारम्भिक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें तमिलनाडु और पुदुचेरी से 42 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में से आठ प्रतिभागियों का चयन फाइनल प्रतियोगिता के लिया किया गया।
प्रतियोगिता में 16 वर्ष की युवती से लेकर 60 वर्ष की महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इसके जज होटल पार्क चेन्नई के मास्टर शेफ भास्कर रामदास, कैफे-कॉफी डे सेंट्रल किचन के हेड शेफ आर. विनोद थे। इस मौके पर डीएससीएफ के अध्यक्ष सुरेश एस. हिरानी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply