कलैंजर की कमी बहुत खलेगी: मारण

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

लैंजर की कमी बहुत खलेगी। यह पहली बार है जब मै ही नहीं पार्टी और पार्टी के हरेक कार्यकर्ता कलैंजर के नेतृत्व के बगैर इस चुनाव में उतरे हैं। उनके बिना हमसब खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं पर इस कमजोरी को ताकत बना हम हर हाल में 40 सीटें जीत केंद्र में अपनी मजबूत दावेदारी बनाएंगे।

यह कहना है कि मध्य चेन्नई के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रिय मंत्री दयानिधि मारण का।

इंफोडिया के साथ विशेष बातचीत में दयानिधि मारण ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखे हमले करते हुए कहा कि मोदी सरकार सबका साथ और सबका विकास के लिए नहीं बल्कि कुछ सभ्रांत तबके को लाभ पहुंचाने का काम किया है। सबका साथ सबका विकास तो बस एक जुमला मात्र बनकर रह गया है।

 

इंफोडिया : कलैंजर की मौत से पार्टी पर क्या प्रभाव पड़ा है?
दयानिधि: कलैंजर करुणानिधि एक बड़े नेता थे, तमिलनाडु की जनता ने उन्हें पांच बार मुख्यमंत्री के पद पर बिठाया। यह राज्य की जनता का उनसे प्यार ही था जो कलैंजर अभी भी लोगों के दिल में बसे हुए हैं। हमने जो खोया है उसकी क्षतिपूर्ती कभी नहीं की जा सकती। कलैंजर के जाने के बाद पार्टी भावनात्मक रूप से कमजोर हुई है लेकिन मानसिक रूप से हम और सबल हुए हैं। क्योंकी हमारे पास सबसे बड़ी चुनौती पूंजीपति सरकार को सत्ता़ से उखाड़ फेकना है।

इंफोडिया : कलैंजर और जयललिता की मौत से तमिलनाडु की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
दयानिधि: कलैंजर और जयललिता की मौत के बाद कई एसे लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं जिन्होंने काफी सालों से राजनीति में आने का सपना सजो रखा था पर आने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। आज उन लोगों को लग रहा है कि यही सही मौका है राजनीति में हाथ आजमाने का। इसलिए वैसे लोग खुद को जननेता बनाने की कोशिस में लगे हुए हैं।

इंफोडिया : क्या भाजपा भी इस मौके का फायदा उठाने की कोशिस में है?
दयानिधि: जहां एक तरफ तमिलनाडु में कई नई राजनैतिक पार्टियां अस्तित्व में आ रही हैं। वहीं भाजपा भी इसमें पीछे नहीं है। हमारे लिए मतलब महागठबंधन पार्टियों के लिए तो नई पार्टियां टीम ए हैं तो भाजपा और उसकी समर्थित पार्टियां टीम बी हैं। मुकाबला हमारा दोनों से है।

इंफोडिया : आप अपनी चुनावी रणनीति के बारे में कुछ बताएं?
दयानिधि: पिछले पांच सालों में भाजपा की नीतियों और कार्यप्रणाली की वजह से लोगों को जो नुकसान हुआ है उसके बारे में लोगों को जागरुक कर और अपनी बेहतर नीति व योजनाओं को गिनाकर सत्ता में आएंगे। विमुद्रीकरण और जीएसटी ने कैसे गरीब के घर के चुल्हें बुझा दिए तो वहीं जीएसटी के खराब कार्यानवन छोटे व मध्यम वर्ग के व्यवसाइयों के व्यवसाय को निगल गई। हम सत्ता में आए तो तमिलनाडु को नीट से मुक्त करेंगे वहीं जीएसटी में सूधार किया जाएगा। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।

इंफोडिया : एनडीए सरकार की उपलब्धियां व विफलताएं?
दयानिधि: गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी को जहां-जहां जाने का मौका नहीं मिला उन्होंने प्रधानमंत्री बनकर वह सब पूरा किया। जितने दौरे नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच साल में किए उतना अबतक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया होगा। रही बात उनकी विफलताओं की तो उन्होंने सत्ता में आने से पहले युवाओं से रोजगार के वादे किए थे, सभी के खातों में 15 लाख रुपए की बात की थी सभी मुंगेरीलाल के हसीन सपने निकले।

इंफोडिया: आप संचारमंत्री रह चुके हैं, बीएसएनएल की एसी स्थिति का कारण?
दयानिधि: जिस देश का प्रधानमंत्री सरकारी संचार कंपनी को बढ़ाने के बजाय, निजी टेलिकॉम कंपनियों का प्रचार करें वहां एसी स्थिति न हो इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी कंपनियों को बढ़ावा दे रहे हैं और सरकारी कंपनियों की हालत खस्ता कर उसका निजीकरण करने की योजना में है। वह अम्बानी की दुकान सजाने में लगे हुए हैं और बीएसएनएल को दुर्दशा का यह सबसे बड़ा कारण है।

इंफोडिया: आप यूपीए सरकार के घटक दल थे और वर्ष 2014 में चुनाव अलग लड़े और अब फिर साथ आ गए हैं उसका कारण?
दयानिधि: वर्ष २०१४ में कुछ नीतियों पर बात नहीं बनने से हम युपीए का हिस्सा नहीं रहे और अलग चुनाव लड़ा। लेकिन मोदी सरकार ने जिस प्रकार से देश की जनता का हालत खराब किया और देश को उन्नती के बजाय अवनति पर ले गए। जिस देश की सबसे बड़ी खासियत विविधता में एकता है मोदी सरकार उसे खत्म करने में लगी हुई है। हम गुजरात जैसी घटना देशभर में नहीं होने देना चाहते। इसलिए हमें साथ आना पड़ा क्योंकी हमे देश बचाना है।

इंफोडिया: आपकी पार्टी के एक नेता पर हाल ही में आयकर विभाग का छापा पड़ा है, आप उसके बारे में क्या कहेंगे?
दयानिधि: एनडीए सरकार में केंद्रिय जांच एजेंसियों को जिस हिसाब से विपक्षी पार्टियों के दमन के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है वह केवल आपातकाल के दौरान हुआ था। तब घोषित आपातकाल था और अब अघोषित आपातकाल है। मोदी सरकार ने अपने शुरूआती काल से तमिलनाडु समेत देश के कई हिस्सों में विपक्षी नेताओं पर आयकर छापेमारी की, सीबीआई भेजे लेकिन क्यों किसी भी मसले में अबतक क्यों कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह सब केवल मीडिया में उन नेताओं व पार्टियों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। जो पार्टी या नेता भाजपा के साथ है वह दूध के धूले हैं और जो नहीं वह सबसे बड़ा पापी है।

इंफोडिया: राजस्थान के लोगों की ट्रेन और हवाई कनेक्टिविटि काफी समय से लम्बित है, आप यदि चुनकर आए तो प्रवासी राजस्थानियों के लिए क्या करेंगे?
दयानिधि: मै राजस्थानियों की हर मांग को पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास करुंगा। ट्रेन और वायुयान कनेक्टिविटि के लिए मैने पहले भी सरकार को कई ज्ञापन सौपे हैं और आगे भी करता रहुंबा। मै चुनकर आउं या न आउं बतौर जनप्रतिनिधि मेरा काम जनता के अधिकार और मांगों के लिए लडऩा है और वह मै मरते दम तक करता रहुंगा।

  1. Casino Kya Hota Hai
  2. Casino Houseboats
  3. Star111 Casino
  4. Casino Park Mysore
  5. Strike Casino By Big Daddy Photos
  6. 9bet
  7. Tiger Exch247
  8. Laserbook247
  9. Bet Bhai9
  10. Tiger Exch247.com

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *