सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नवनियुक्त एमडी सह सीईओ पल्लव मोहपात्रा
आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial
पल्लव मोहपात्रा को सेंट्रल बैंक इंडिया का प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो की मोहपात्रा ने यह पदभार 21 सितम्बर को सम्भाला। बताते चलें कि इस नियुक्ति के पहले मोहपात्रा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपमहानिदेशक के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं।
मोहपात्रा ने वर्ष 1983 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर अपनी सेवा शुरू किए थे।
अपने कार्यकाल में उन्होंने बैंक के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम और फ़ोटफोलियो पर काम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बतौर एसबीआई कार्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उप महाप्रबंधक, एसबीआई कस्टोडिअल सर्वीस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सहित बैंक की कई विदेशी शाखाओं के उपाध्यक्ष रहे चुके हैं।