एआइजेएमएफ का मकसद खोजो कैंसर, मिटाओ कैंसर

लोगों को जागरुक करने के लक्ष्य से अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ (एआईजेएमएफ) तथा ग्लोबल मारवाड़ी चेरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में खोजो कैंसर, मिटाओ कैंसर अभियान चलाया गया।

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

कैंसर एक ऐसा रोग है जो कि विश्वभर में लोगों को परेशान कर रहा है। भारत में कैंसर रोगियों की संख्या में दिन प्रति दिन बढ़ौतरी ही होती जा रही है। इसका एक प्रमुख कारण इस रोग के प्रति लोगों में जानकारी की कमी और लापरवाही है।

लोगों को जागरुक करने के लक्ष्य से अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ (एआईजेएमएफ) तथा ग्लोबल मारवाड़ी चेरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में खोजो कैंसर, मिटाओ कैंसर अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वानियमबाड़ी के मरुधर केशरी महिला महाविद्यालय में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुरूआत वीआईटी विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर रामन और विश्वविद्यालय के कुलपति जी. सेल्वम भी शामिल हुए। इस दौरान सुगन हाउस शाखा के कोषाध्यक्ष सुभाष चोरडिय़ा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में कन्हैयालाल, राजेश कमल तालेड़ा, भंवरलाल-मदनलाल झाबक का सहयोग रहा।

संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी ने बताया कि इस अभियान के तहत राज्य में अब तक 500 लोगों की जांच की गई है। कैंसर नियंत्रण वाहन मेंं सभी प्रकार के कैंसर की जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं। संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णचंद चोरडिय़ा ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से जारी इस अभियान में देशभर में अब तक लगभग अस्सी हजार लोगों की चिकित्सा-जांच की गई है। इन जांचों में करीब 1200 कैंसर के मरीजों का पता लगा और उन्हें उचित चिकित्सा सलाह दी गई।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *